जिंदगी के पहलू - 5 - सही मानसिकता का निर्माण

  • 7.8k
  • 1
  • 2.3k

आज जीवन गहन संकट काल से गुजर रहा है, मानव विक्षोभ के अंतर्गत बहुत प्रकार के तनाव का सामना कर रहा है। यह तो पूरा विश्व जहाँ एक तरफ करोना जैसी कई प्रकार की बीमारियों से ग्रस्त हो रहा, दूसरी ओर प्राकृतिक आपदाओं का सामना कर रहा, उससे मानव का मानसिक संतुलन प्रभावित हो रहा है।जिक्र जब वर्तमान का होता है, तो ज्यादातर यही कहते, समय काफी खराब चल रहा है। यह वो लोग ही कह सकते है, जो समय के अनुकूल अपना जीवन जीना नहीं जानते। समय की तासीर में शायद इस तरह की कोई भी गुणवता नहीं होती,