शैलेंद्र शरण का कविता संग्रह "सच" समय और साक्ष्य" शिवना प्रकाशन से छपा हुआ एक शानदार संकलन है , जिसमें कुल 88 कविताएं संकलित हैं ।कविता संकलन की कविताएं एक परिपक्व दृष्टि और सधे हुए शिल्प की कविताओं के रूप में हमारे सामने आती हैं ।कवि कम शब्दों में अपनी बात कहने में सिद्धहस्त है । कई कविताएं तो सूत्र वाक्य की तरह सामने आती हैं । इन कविताओं की रेंज बहुत बड़ी है यानी कि इतने विविधता पूर्ण विषय और शिल्प उनके इस कविता संग्रह में हैं कि उनके विजन पर सुखद अचरज होता है।कवि सदा ही सच्चाई की