अनफॉरट्यूनेटली इन लव - (ब्रेकअप_४) 31

  • 5.4k
  • 2
  • 1.7k

नियान के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। उसकी मां जब उसके कमरे में आई, अपनी बेटी को इस कदर रोता देख वह समझ ही नहीं पा रही थी कि क्या हो गया उसने उसे समझाने की पूरी कोशिश की। " कोई बात नहीं बेटा किसी ने तुम्हारे पीने में कुछ मिला दिया था। इसमें इतनी बड़ी गलती नहीं है। मत रो। प्लीज मैं तुम्हें ऐसे नहीं देख सकती।""यह उस बारे में नहीं है मॉम।"उसने रोते हुए कहा। "अगर उस बारे में नहीं है, तो किस बारे में है। हां........कहीं तुम ने ब्रेकअप तो नहीं कर लिया?" उसकी मां का