मुझे बचाओ !! - 3 - अंतिम भाग

  • 5.4k
  • 2.1k

(3) विचित्र बारात धन्ना व उसके रिष्तेदारों ने उनका स्वागत किया । सत्या (दूल्हे का मामा) ने धन्ना से कहा,” दूल्हे की सवारी के लिए घोड़ी का इंतजार कीजिए । “ धन्ना बोला, “यहां दूर दूर तक घोड़ी नहीं मिल रही है । आप पैदल ही बाना निकाल लो । “ इस पर सत्या ने कहा, “ आपको घोड़ी का इंतजाम तो करना ही पड़ेगा,अन्यथा बाना नहीं निकलेगा । “ इस पर धन्ना के मित्र ने उसके कान में कुछ कहा और वे घोड़ी लेने चले गए । कुछ देर में वे एक घोड़ी लेकर लौटे । वह नाटी थी