वो अनकही बातें - 17

(14)
  • 8.5k
  • 2
  • 4.2k

हम दोनों वापस जाएंगे। और अब आगे।।फिर आ गया वो दिन जिसका इंतजार समीर को था।उसने नर्स को बोल दिया था कि फुलों की लड़ियों से सजा दे शालू का रूम।और शालू को भी दुल्हन की तरह सजाया गया। समीर ने भी सभी मरीजों के लिए नये कपड़े लेकर आया और मिठाई के साथ सभी के लिए एक खाने का डिब्बा।। नर्स ने ही सबको मिठाई और एक एक डिब्बा बांट दिया।फिर समीर भी एक शेरवानी पहन कर आएं और साथ में फुलों का माला।मुस्कुराते हुए अन्दर पहुंच गए और फिर बोले शालू लो मैं आ गया।।शालू भी दुल्हन के