इन्तजार एक हद तक - 10 - (महामारी)

  • 7.8k
  • 1
  • 2.1k

रमेश बोला देखो हमें बहुत ही जरूरी है वो आशा से मिलना।अमित बोला अरे मामाजी आप।मामा जी बोले अच्छा एक बार मुझे डिन से मिलना है।फिर कुछ देर बाद डिन के आफिस में ये लोग पहुंचे गए।मामा जी ने कहा नरेंद्र सिंह जी मैं एक काम से आया था।नरेंद्र सिंह ने कहा हां बोलिए।फिर रमेश ने सारी बात बताई।Iiनरेंद्र सिंह ने बताया कि वो आशा तो बहुत पहले ही छोड़ दिया था।पर ठीक है मैं उर्मी ला का पता करवाता हूं इसके लिए तीन दिन का समय चाहिए।आप लोगों को एक बार फिर आना होगा।फिर सभी वहां से निकल गए।रमेश