ये उन दिनों की बात है - 27

  • 5.5k
  • 2k

फिर कुछ सोचकर मैंने कहा, ठीक है, तुम्ही बताओ कहाँ मिले? नाहरगढ़ चलोगी? उसने मेरी तरफ देखते हुए कहा | नाहरगढ़? इतनी दूर? थोड़ा-सा झिझकते हुए पूछा मैंने | इतनी दूर भी नहीं है और मैंने सुना है कि कपल्स अक्सर वहीँ पर मिला करते हैं | वो उनके एकान्त की जगह है जहाँ वे ढेर सारी बातें करते हैं | हाथों में हाथ डालकर घुमते हैं और……………… इतना कहकर वो चुप हो गया | और क्या? क्या कहना चाहते हो तुम? मैंने डरते-डरते पूछा | और वहीँ जो मैं तुमसे सुनना चाहता हूँ और तुम मुझसे | "देट थ्री मैजिकल वर्ड्स"