टीके की कहानी

  • 9k
  • 3k

टीका-टीका-टीका!! आज सभी जगह एक ही चर्चा है। आपने टीका लगवा लिया? जिसने लगवा लिया है वह अपनी बत्तीसी दिखाता है तथा जिसने नहीं लिया है वह मुंह फुलाया हुआ चेहरा दिखाता है। साथ ही में सरकार को घेरने का अवसर नहीं जाने देता। नहीं लेने वाले व्यक्ति के अनुसार वह तो टीका लेने के लिए तैयार है, मगर टीका-केन्द्रों पर टीका उपलब्ध ही नहीं है। सब सरकार की नाकामी है। यह सरकार इस महामारी का प्रबंधन ठीक से नहीं कर पा रही है। अगले आम चुनाव में जनता सबक सिखाएगी.....।इत्यादि बातों से कोसना प्रारंभ हो जाता है। इस कोरोना