अध्याय सोलह दैवी और आसुरी गुण अनुभव— मैं अपनी कक्षा में भिन्न-भिन्न प्रकार के छात्रों से मिलता हूँ । दादी जी, विश्व में कितने प्रकार के लोग हैं? दादी जी— विश्व में लोगों की केवल दो जातियाँ हैं— अच्छी और बुरी । अधिकांश लोगों में अच्छे और बुरे दोनों प्रकार के गुण होते है । यदि तुममें अच्छे गुण अधिक होते हैंतो तुम्हें अच्छा आदमी कहा जाता है और यदि तुम में