वो अनकही बातें - 16

  • 9.9k
  • 1
  • 4.4k

तुम्हारी जो जो चाहत है मैं पुरा करूंगा । और अब आगे।।शालू ने कहा मुझे कुछ नहीं चाहिए सोमू मैं तुम्हारे साथ जीना चाहती हुं।समीर ने हंस कर कहा अरे बस इतना ही।।तुम एकदम ठीक हो जाओ फिर हम वापस जाएंगे।शालू ने कहा हां मुझे अब यहां नहीं रहना है।समीर ने कहा हां मैं पूरी कोशिश कर रहा हूं कि तुम्हें जल्दी से छुट्टी मिल जाए।शालू ने कहा हां कहीं हमेशा के लिए छुट्टी हो गई तो? समीर ने कहा ऐसा मैं होने नहीं दुंगा हमें अब कोई अलग नहीं कर सकता है।शालू ने कहा मैं कुछ देर आराम कर लूं।