एक लड़की - 10

  • 12k
  • 1
  • 3.6k

पंछी को हर्ष के घर छोड़ने के बाद पंछी अपने कमरे में जाती हैं , वहाँ झील फोन पर बात कर रही होती है। पंछी अपने कमरे में आकर बैठ जाती हैं पंछी को देख झील फ़ोन कॉल कट करके पंछी से पूछती है - तू इतनी देर कहा थी आज लेट कैसे हो गयी। पंछी - दीदी मैं ऋषि के घर गयी थी उसे मनाने। झील जानने को उत्सुक थी की उसने क्या कहा होगा फिर पूछा - तो फिर क्या हुआ वो माना क्या ? पंछी - हां, मान गया, दीदी मैं थक गयी हु मैं सो रही