सर्कस - 1

  • 11.8k
  • 1.9k

रॉयल सर्कस शहर का प्रसिद्ध सर्कस था। वहा शो सप्ताह में तीन दिन होता था, इसलिए टिकट खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती थी। इस सर्कस के फेमस होने के पीछे की वजह वहां पर किए गए भयानक कारनामे थे। कच्चे दिल वाले लोग उन करतबों को देख भी नहीं सकते थे। वहा ऐसे कई कारनामे किए जाते थे, जैसे की गला काटना और उसके साथ फुटबॉल खेलना, चमड़े की चप्पल बनाना, आंखें निकालना और उनसे खेलना, चलते पंखे में हाथ काटना।