समय मन कर्म - 1 - Never stop it

  • 13.4k
  • 1
  • 3.8k

मनुष्य जब इस धरती पर जन्म लेता है तो यह तीनों समय,मन, और कर्म उसके साथ ही उस मानव के जीवन में आते है,समय मन और कर्म यह तीनों एक दूसरे से जुड़े हुए होते हैं, इस दुनिया में की भी ऐसी काम नहीं है जो इन तीनों के बिना संभव हो । हमारे जीवन में जो भी अच्छा बुरा होता है उन सभी का कारण इन तीनों पर ही निर्ब्भर करता है। दोस्तों इन तीनों को इस प्रकार से समझते हैं, माना मन एक सूर्य है जिससे विचार रूपी किरण निकल रही है और हमारे