एहसास प्यार का खूबसूरत सा - 22

  • 7.9k
  • 2
  • 3.5k

अंशिका रेहान की बताई हुई बातें बड़े ध्यान से सुन रही थी । जब रेहान ने अपनी बात ख़तम की तो अंशिका ने मुस्कुराते हुए उससे कहा । अंशिका - ओह....! तो ये बात है । एक प्रकार से अच्छा ही हुआ , कि आपकी लाइफ में बहन की कमी पूरी हो गई और कायरा और रूही दीदी को एक बड़ा भाई मिल गया । रेहान ( कायरा और रूही को देखते हुए ) - हम्ममम , बात तो सही है । अंशिका ( भी रूही और कायरा को देखते हुए ) - वैसे कितनी अच्छी है ना दोनों ,