उस दौर में चंद्रकांत मानिक भरत के प्रधानमंत्री है और वे लगातार दूसरी बार चुनाव जीतकर भारत के सर्वोच्च आसनस्थ हुए थे. थोड़े औपचारिक वार्तालाप के उपरांत प्रांजल शाह ने अदैन्य को बताया कि मिस्टर रॉय आप चाहे तो 2 दिन विश्राम कर सकते हैं हम कुछ स्पेशल बातें ओबेरॉय मैं ही शुरू करेंगे. अदैन्य पृच्छा से बोले, ओबेरॉय ? प्रांजल ने बताया ओबेरॉय यहां की सबसे बेस्ट रेस्टोरेंट है. पार्टी के कुछ मेंबरान और मैं और माणिक जी हम सब थोड़ा सा होमवर्क समझ लेंगे. अदैन्य ने कहा जी, बिल्कुल जैसा आप चाहें. दूसरे दिन दुनिया की बेहतरीन रेस्टोरेंट्स में से एक ओबेरॉय सिरतोन मे