टापुओं पर पिकनिक - 23

  • 6.7k
  • 2.3k

मनप्रीत भी अब आर्यन और उसके दोस्तों की मित्र मंडली में शामिल हो गई थी।कभी - कभी शाम को भी उनके साथ आ जाती।उस दिन शाम को एक रेस्त्रां में बैठे- बैठे सिद्धांत ने ज़रा ज़ोर देकर कहा- जूस फॉर एम्स एंड बीयर फॉर अदर्स।सब कौतुक से उसकी ओर देखने लगे।पर मनप्रीत मुस्कराते हुए बोली- मैं समझ गई इसकी बात।- क्या? आर्यन ने कहा।- ये कह रहा है कि "एम" वालों, माने मनप्रीत और मनन के लिए जूस मंगाओ और बाक़ी सबके लिए बीयर। यही न? कह कर मनप्रीत ने गर्व से सिद्धांत की ओर देखा।- करेक्ट! सिद्धांत ने कहा।मनन