द डार्क तंत्र - 15

(18)
  • 7.4k
  • 1
  • 3.2k

महा अघोरी तांत्रिक - 225 साल पहले के इस घटना में खो गया था सोच टूटा ड्राइवर के इस बात से , – " साहब आ गए " ……………… गाड़ी से चेहरा निकाल कर देखा चारों तरफ एक अद्भुत सी शांति थी जैसे किसी श्मशान की निस्तब्धता हो । यह समय चिड़ियों के लौटने का है लेकिन किसी भी चिड़िया की आवाज नही सुनाई दे रही । गाड़ी से उतर घर के चौखट पर पैर रखते ही एक अद्भुत सी अनुभूति हुई