मे और महाराज - ( खोज_३) 25

  • 8.4k
  • 3
  • 2.6k

जैसे ही मौली ने नकाब हटाया, दोनो ने चौंकते हुए एक दूसरे को देखा।" राजकुमार सिराज????" " हटो जरा।" मौली को सिराज से दूर कर समायरा वहा बैठ गई। सिराज की सांसे चल रही है ये देख उसे राहत मिली। " मौली ये तो बेहोश है। एक काम करो, इसे मेरे कमरे मे ले जाते है। पहले होश मे लाने की कोशिश करते है। फिर आगे की बाते सोचेंगे।" उन दोनो ने मिलकर सिराज को उठाया और समायरा के कमरे मे ले आएं।" मौली। गरम पानी और एक साफ कपड़ा ले आओ।" समायरा ने कहा।जब तक मौली उसका मंगाया सामान लाए, उसने