वो अनकही बातें - भाग - 14

(12)
  • 11.1k
  • 4.7k

शालू तो शर्म से लाल हो गई थी और अब आगे।।शालू खुद को एक यौवनाअवस्था के दौर में ले गई थी और उसका निश्छल प्रेम सोमू के इर्द-गिर्द घूमती हुई अटखेलियां लगा रही थी।समीर बोला अरे शालू क्या हुआ? फोटो ले लो ।इतना क्या सोच रही हो? शालू बोली अरे नहीं ऐसा कुछ नहीं फिर फोटो ले कर बस में चढ़ गई और समीर भी कहा रुकने वाला था वो भी उसके पीछे गया और शालू बस में चढ़ कर हांफने लगी तो समीर ने कहा अरे तुम तो ऐसे दौड़ी जैसे कालेज में दौड़ा करती थी।शालू ने शरमाते हुए कहा