प्रेम निबंध - भाग 4

  • 8.4k
  • 2.8k

ऐसी उम्र में जब बहुत संभल कर चलना चाहिए तब अगर कोई भी गलती से भी फिसल जाए तो सोचिए उसकी जिंदगी का भविष्य कैसा होगा। खैर मैं इन सब बातो से अनजान एक मदिरा की एक बूंद जैसे मेरे सूखे होठों के अंदर बैठी जिव्हा ने जैसे ही अस्वादन किया हो और मैं किसी शराबी की तरह नाच रहा हू। ऐसा लग रहा था जब मैं पहली बार उनसे मिल रहा था। अब सिर्फ दिन रात उनका इंतजार और उनकी ही बाते होती थी। प्रेम केवल दो जिस्म का एक होना नही बल्कि उसका प्रथम अहसास और आभाष होना की