समीर ने कहा चल छोड़ । अब आगे।विकास बोला नहीं दोस्त जब भगवान ये चाहते हैं तो तुमको एक होना होगा, और तुम दोनों एक दूसरे के लिए बने हो।समीर हंस कर बोला पता नहीं भगवान क्या चाहते है।हर बार दूर चली है फिर आ जाती है ।अब मैं थक गया हूं और बर्दाश्त नहीं होता।विकास ने कहा एक मौका दे उसे उसको कहने दे बस,समीर ने कहा अब क्या कहेंगी । डेढ़ साल बाद मुझे ये पता चला कि उसकी शादी नहीं हुई।अगर हम ना मिले होते तो।।विकास ने कहा कोई तो बात होगा।समीर ने कहा मैं कुछ समझ नहीं