आज ईद की चाँद रात है और कल ईद है हम सब बच्चे कल के लिए बहुत ही ज्यादा खुश है हम लोग इफ्तारी के बाद ईद का चाँद देखने के लिए उपर छत पर जाते है और चाँद देख कर अपनी दादी अम्मी के पास ईद मुबारक बोलने के लिए दोड पड़ते है हमारी दादी छोटे अब्बू के पास रहती थी हम सब मिलकर छोटे अब्बू के घर जमा हो जाते थे इस दीन पूरा परिवार एक जगह इकट्टा होता है और हम सब मिलकर खूब मजे करते कल के लिए खूब सारी प्लानिग करते थे की कल हम