नौकरानी की बेटी - 20

  • 11.9k
  • 1
  • 4.2k

शैलेश का भी हल्दी हो गया अब आगे।। रात को रीतू दुल्हन बन कर मंडप में बैठी थी। अमर, राजू और बाकी जेंस लोगों ने सफ़ारी पहना था।लेडिस साड़ियां पहनी थी।आनंदी भी सुन्दर सा लांचा पहना था। बाकी सब खुश नजर आ रहे थे।आनंदी का ये ड्रेस किसी और ने नहीं बल्कि रीतू ने खरीदा था।कुछ देर बाद आनंदी के दोस्त आ गए। फिर सब बातचीत करने लगे।रीतू के आफिस के दोस्त सब आ गए। और उसके अपार्टमेंट के लोग भी आ गए।फिर रीतू और शैलेश की शादी हो गई और सब ने नये वर वधू को बधाई दे रहे थे।।आनंदी