खुशी का रिमोट

  • 6.5k
  • 1.7k

आधुनिक जीवन की स्पर्धा में हम भागते जा रहे हैं। इस भाग दौड़ में हम अपने उद्देश्य को भूल गए। हमारे जीवन का उद्देश्य ख़ुशी है कहते हैं ख़ुशी से बड़ी खुराक नहीं चिंता जैसा मर्ज नहीं। जीवन में प्रगति करना आवश्यक है जिसके लिए हमें कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। लेकिन जीवन में दो बातें हमें ख़ुशी से दूर ले जाती हैं। एक इच्छा दूसरी इर्षा। इच्छाओं का अंत नहीं है एक के बाद एक पैदा होती रहती हैं और हम उनको पूरा करने में ही सारा जीवन बिता देते