छोटा बड़प्पन

  • 7.8k
  • 1.7k

छोटा बड़प्पनत्योहार के दिन थे और अमेजॉन से सबके लिए कपड़े,गिफ्ट्स वगैरह मँगवाये जा रहे थे।कोरोना की वजह से हर साल की तरह सबको बाजार ले जाकर उनके पसंद की चीजें खरीद पाना संभव नहीं था,तो रमेश जी ने अमेजॉन से ही सबके पसंद की चीजें मँगवाने की सोच ली।तीन वर्षीया गुड्डी के लिए लाल फ्रॉक और नन्ही सी नाचने वाली गुड़िया, बुजुर्ग माता-पिता के लिए कपड़े और किताबें, छोटे भाई के लिए कपड़ों के साथ म्यूजिक सिस्टम, पत्नी रमा के लिए खूबसूरत सी ड्रेस और पर्स,अपने लिए बढ़िया सा सूट और लैपटॉप..सभी अपनी-अपनी फरमाइशों का ऑर्डर करके खुश थे..बस