आखिर क्यों ?

  • 11.7k
  • 2.3k

ज़िंदगी में कुछ तारीखें ऐसी होती हैं जिन्हें याद करके दिल उदास ओर उद्वेलित हो जाता है । आज यानी 14 जून को टीवी और फिल्मों के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को गुज़रे एक साल हो गया. इसी तारीख को बीते साल सुशांत ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. फर्श से अर्श तक पहुंचने की मिसाल थे सुशांत। कभी टी वी की दुनिया से कैरियर की शुरुआत करने इस एक्टर ने वक़्त के साथ खुद को प्रतिभाशाली साबित किया कि वो फिल्मों का लीड एक्टर बन गया. आज सुशांत की पहली बरसी है।दुनिया चलाचली का मेला है । एक