वो अनकही बातें - भाग - 12

(23)
  • 13.6k
  • 1
  • 6k

समीर अब एक कामयाब डॉ बन गया था और उसने आपरेशन बहुत ही बखूबी से कर भी दिया वो एक भगवान बन गया था मरीजों के लिए ,बस दिल के हाथों मजबूर हो गए थे। । और अब आगे।रानो बुआ आकर बोली अरे शालू ऐसे कैसे जिएंगी तू , एक बार तू समीर के घर जा।शालू बोली किस मुंह से जाऊं । क्या पता वो शादी कर लिया हो।फिर शालू के आफिस से पिकनिक स्पॉट पर जाने की तैयारी होने लगी। एक हफ्ते की टूर थी वो भी महाबलेश्वर ।।सब कुछ पैकिंग कर लिया ना शालू ,ये बुआ ने पूछा।शालू