भयानक रात वो एक घण्टा

  • 12.2k
  • 2.8k

कुछ वर्ष पहले की बात है। जबकि, जब मैं अपनी बुआ के यहॉं रहता था। दरअसल, मेरी बुआ का जो लड़का था, जिसका नाम सुमित था। वो मेरी ही उम्र का था। और हम दोनो एक दूसरे के बहुत घनिष्ठ मित्र थे। हमेशा साथ खेलते थे। साथ ही खाते थे। मतलब ये कि सारा का सारा काम एक साथ ही करते थे। हमारा एक दूसरे के बगैर मन भी नही लगता था। तो इसलिए जब मैं छोटा था क़रीब दो या फिर ढाई वर्ष का तो बुआ मुझे अपने साथ ले गयीं, और मुझे अपने पास ही रखा। मेरा पूरा