मार खा रोई नहीं - (भाग ग्यारह)

  • 5.4k
  • 1.9k

उन्होंने मुझसे पूछा ---क्या हुआ था उस दिन? मैं समझ नहीँ पाई कि वे किस संदर्भ में पूछ रहे हैं? -किस दिन? "एक सप्ताह पहले....." वे गुस्से में दिख रहे थे।गुस्से में उनकी आंखें लाल हो जाती थीं और होंठ टेढ़े ।वे दाँत पीसकर बोलने लगते थे।आवाज भी सख्त हो जाती थी।ऐसा मैंने अब तक सुना था,आज सामने देख रही थी। मैंने सहजता से बताया कि बच्चे क्लास डिस्टर्ब कर रहे थे किताब/ कॉपी भी नहीं लाए थे इसलिए मैंने उनके सरगना को एक चांटा जड़ दिया था। वे गुस्से से बोले--"किताब कॉपी नहीं लाएंगे तो मारेगा।किसने आपको ये पावर