वेलकम टू ड्रीम लैंड

  • 7.2k
  • 1.9k

कार्तिक ने हमेशा अपनी गर्लफ्रैंड से फ़ोन में ही बात की थीं। उसे कभी देखा नहीं था। आज वो अपनी गर्लफ्रैंड से मिलने गार्डन में जाता है, दोनों ने एक दूसरे को पहचानने का एक ड्रेस कोड रखा था , ब्लू शर्ट । कार्तिक उछलता कूदता हाथ में फूलों का गुलदस्ता लिये पार्क में जाता हैं वहाँ जाकर देखता है कि उसके सामने ब्लु शर्ट पहने उसकि खडूस बॉस एक लड़के से बात कर रही थी। और उसके हाथ में भी गुलदस्ता ओर एक लैटर था। कार्तिक के अपनी बॉस को अपनी गर्लफ्रैंड की जगह देख सारे अरमान वहीं धरे