हॉस्टल के किस्से

  • 6.5k
  • 1.9k

होस्टल में शुरुआत के कुछ चट पटे से दिन और बिताई गई सबसे भयावह रात..एक भयावह रात हमारे कहानी का केंद्र है लेकिन उसके पहले मै हॉस्टल से जुड़ी कुछ खास यादें , कुछ खास बातें और वहां होने वाले कांड शेयर करना चाहूंगी ताकि उस रात में होने वाली घटनाओं और हमारे डर को आप सब समझ पाओ । आप समझ पाओ की क्यों डर का शिकार हुए थे हम सब उस रात्री को ।नर्सिंग कोर्स के इंट्रेस एग्जाम में सलेक्शन होने के बाद हमें काउंसलिंग में पता चला कि हमारा कॉलेज औरंगाबाद जिले के एक शहर में है