द डार्क तंत्र - 7

(15)
  • 8.9k
  • 1
  • 3.8k

प्रेमतंत्र - 3सभी काम समाप्त करने में थोड़ी देर हो गई इसलिए नरेंद्र सिंह थोड़ा तेज ही कार चला रहे थे । खराब नेटवर्क के कारण कोमल के पास भी फोन नहीं कर पा रहें हैं । वातावरण में ठंडी की मात्रा थोड़ी और भी बढ़ गई है । अभी ज्यादा अंधेरा नहीं हुआ हैं आसमान में शाम की लालिमा अब भी उपस्थित है । सामने रास्ते के दृश्य को देखकर नरेंद्र सिंह ने जल्दी से ब्रेक लगाया । किसी ने रास्ते के बीचो बीच एक कार खड़ी कर