द डार्क तंत्र - 4

(14)
  • 9.6k
  • 2
  • 4.1k

योनिनिशा - 4आज सुबह से ही पंडित दयाराम महाराज के मन में कुछ बुरा होने वाला है ऐसी भावनाएं आ रही है । हालांकि आज ऐसा नहीं होना चाहिए । 3 दिन पहले ही उन्होंने विपरीत प्रक्रिया किया था और वह विपरीत क्रिया सफल भी हुआ है । देवी पितांबरी की आशीर्वाद से उनका कोई भी तंत्र क्रिया असफल नहीं होता । अगर सब कुछ ठीक रहा तो कल रात ही वह लड़की मर गई होगी । अर्थात आज से राहुल और आराध्या की सारी मुसीबत समाप्त हो जाएगी । लेकिन फिर