मुझसे दोस्ती करोगे - भाग 6

  • 9.7k
  • 1
  • 3.1k

अगले दिन से ही वहां कंस्ट्रक्शन का काम शुरू हो गया ।मिस्टर मल्होत्रा अभी भी उस बच्ची के बारे में सोच रहे थे और मन ही मन कह रहे थे वह मनहूस दुबारा ना दिख जाए लेकिन दो-तीन दिन बाद वह फिर वही लड़की दिख गई वो भी अपनी गुड़िया के साथ । मल्होत्रा के कहने पर अनिल ने उसे बहुत समझाया लेकिन वह वापस नहीं गई, वह हमेशा उसी जगह पर आकर खड़ी हो जाती और फिर वापस न जाने की जिद करती । रोज-रोज यही घटना होने से मल्होत्रा परेशान हो गया था उन्होंने सोच लिया था इस मनहूस