तुम्हारी खातिर

  • 6.6k
  • 1
  • 1.8k

वे दोनों भाई-बहन थे. भाई बड़ा था. गोरा-चिट्टा रंग, फूले-फूले गाल और उम्र नौ साल. नाम था बबलू. बहन छोटी थी. सुनहरे बाल और नीली चंचल आंखें चेहरे से नटखटपन साफ छलकता. उम्र सिर्फ़ सात साल. वह अक्सर सितारों वाला फ्रॉक पहनती और दिनभर अपने भय्या के संग रंग-बिरंगी तितलियां पकड़ने में व्यस्त रहती. उसका नाम था बबलीसावन का बादल जब हरियाली का गीत ले कर आता, तब दोनों बच्चे उसके पीछे हो लेते. वे बादल से जिद करते ढोल बजाने की. बादल उनकी जिद सुकर हंसने लगता. फिर धीरे-धीरे बादल का ढोल बजने लगता, वे खुश हो कर नाचने