दस रुपये की अंगूठी

  • 7.1k
  • 1.7k

चलो भई, दुल्हन तो तैयार है...बस हाथ में एक अच्छी सी अंगूठी ओर पहना दो !! जैसे ही किसी ने कहा, मैंने झट से ड्रॉर में से एक रिंग निकाल कर पहन ली। भाई आया रूम में ओर बोला,"इसको बाहर बुला रहे हैं ! फिर उसने मेरे हाथ मे वो अंगूठी देखी तो उसे निकालते हुए बोला,"ये क्या दस रुपये की अंगूठी पहन रखी है। अब तो सोने की अनूठी पहनने का समय है !" भाई नही जानता था, मेरे लिए उस अंगूठी की क्या वैल्यू है। किसने मुझे वो अंगूठी पहनाई थी..? कितना खास शख्स है वो मेरी ज़िन्दगी