श्यामसुंदर तिवारी एक तपे हुए गीतकार हैं , जिनके पास नवल बिंब ,नवल कथ्य और नवल भाषा है। श्याम तिवारी जी का नवगीत संग्रह "मैं किन सपनों की बात करूं " पिछले दिनों शिवना प्रकाशन से छप कराया है, जिसमें तकरीबन 66 नवगीत संग्रहित हैं ।संग्रह के नव गीतों का मूल स्वर व्यवस्था के सड़े गले नियमों से मोह भंग और आम आदमी के छले जाने का छोभ है। सँग्रह की कुछ रचनाओं में मां , परिवार, समाज और प्रकृति से जुड़े आशावादी गीत ही हैं । कई रचनाओं में पहले खंड में निराशा तो आखरी में उसी रचना में