मम्मी सुनो न

  • 7.8k
  • 1.9k

अमूमन आजकल की नई शादीशुदा लड़कियाँ अपने ससुराल में आने वाली मुश्किलों को अपनी माँ से जरूर बांटती हैं कि मम्मी आपको पता है आज ये हुआ सास ने ये कहा नंद ये बोली फलाना ढिमकाना ....और एक हमारी माँ रही हम जब भी मौका देख कर फोन करते कि मम्मी को बताएँ कि क्या सुनना झेलना पड़ा। कैसे हमको क्या पसंद नही आ रहा है । ( उस समय मोबाइल कहाँ थे लैंड लाइन होते थे घर वालों के लिए तो बस)खैर मम्मी/बहन को मौका मिलते ही फोन मिलाते और अपनी रामायण सुनाने की कोशिश करते तो मम्मी बहन एक कमाल का लाॅजिक देकर हमारी बात