स्टेट बंक ऑफ़ इंडिया socialem(the socialization) - 4

  • 7.2k
  • 2.2k

अदैन्य कुछ बोलने जाए उसके पहले ही एक सात वी वॉक्सवैगन का शॉर्ट ब्रेक पोलूशन सुनाई देता है. और अदैन्य पीछे मुड़कर आवाज़् की दिशा में देखता है. अदैन्य को एक साथ दो आवाजें सुनाई देने लगी. एक तो उसकी कार की सीट पर पडे हुए मोबाइल रिंग की. और दूसरी पीछे से आती हुई वोक्सवैगन की शॉर्ट ब्रेक की. शॉर्ट ब्रेक की आवाज तो थोड़ी ही देर में चुप हो गई मगर मोबाइल अभी भी बज रहा है. अदैन्य ने अपना हाथ कार की खिड़की में डाला और मोबाइल भी चुप हो गया. शॉर्ट ब्रेक के बाद पीछे से आई वोक्सवैगन गोल घूम गई