मेरा वो रोमांचक सफर.... (संस्मरण)

  • 11.3k
  • 3.1k

हिमालय की गोद में बसा उत्तराखंड ऊँची-ऊँची पहाड़ियों, गगनचुंबी पेड़ों, लहलहाती हरियाली और कमर पर बल देकर गुनगुनाती भागती पहाड़ी नदियों से लबरेज नैसर्गिक सौंदर्य की खान है। इसके कई मंडलों में कुमाऊँ मंडल और उसमें भी नैनीताल सौंदर्य से परिपूर्ण सैलानियों का मुख्य आकर्षण है। इन खूबसूरत वादियों में गर्मी का मौसम, क्रिसमस एवं नया साल सैलानियों का सैलाब लेकर आता है। 34 सालों से यह लुभावनी वादियाँ हमें भी अपने आगोश में लपेटती रही हैं। कुछ वर्ष पहले इन ख़ूबसूरत वादियों के साथ कुछ लम्हें बिताने के बाद हमने रुख़ किया उत्तराखंड के सबसे ऊँची