अनफॉरट्यूनेटली इन लव - ( ब्रेक अप_१) 28

  • 5.5k
  • 1
  • 1.9k

पूरा हफ्ता ट्रेनिंग मे निकल गया। शनिवार की सुबह से सब लड़के छुट्टी पर थे। सु चैन अपनी बेटी को मनाने की पूरी कोशिश कर रही थी। पर १२ साल की सिया ने अपनी मां के साथ जाने से मना कर दिया। तब गन ने उस से शर्त लगा कर मेले मे जाने के लिए मना ही लिया। तभी उसे नियान का मैसेज मिला की सॉफ्टवेयर तैयार है। वो उसे कब जांचे गा???? गन ने सिर्फ उसे, उसके होस्टल के बाहर इंतेजार करने की सलाह दी।सु चैन और सिया को लेकर गन नियान के होस्टल पोहचा।" कही बाहर जा रहे