निठल्लें - रेखा सक्सेना वासुदेव

  • 6.2k
  • 1
  • 1.3k

निठल्लें प्रयोगवादी नाटक रेखा सक्सेना वासुदेव नया रचने की मशक्कतः निठल्लें समीक्षक- राजनारायण बोहरे ”निठल्ले” एक प्रयोगवादी नाटक हैं, जो रेखा सक्सेना वासुदेव ने वर्तमान युग की तल्ख सच्चाईयों को मंच पर बात-चीत के जरिये उजागर करने के लिये लिखा है। रेखा एक प्रोफेशनल नाट्य धर्मी हैं, वे न केवल रेड़िया पर अपनी पेशागत् अनिवार्यता के कारण नाट्य प्रस्तुति कराती रही हैं, अपितु अपने शौक के कारण भी छात्र जीवन से नाटक जुड़ी रही है। उनके निर्देशक और प्राध्यापक रहे ड़ा. के.बी.एल. पाण्ड़े के मतानुसार रेखा सक्सेना में एक बेधती हुई दृष्टि है जो समाज की विकृतियों को