तांत्रिक रुद्रनाथ अघोरी - 9

(13)
  • 10.9k
  • 2
  • 5.1k

हिमालय की ओर - 3तांत्रिक रुद्रनाथ ने बताना शुरू किया , – " धूनी के पास बैठकर ही रात का खाना खत्म किया I उस बूढ़े आदमी को भी मैंने खाने के लिए कुछ मुट्ठी लाई , चूड़ा व दाना दिया I यहां पर पानी की कमी नहीं है I खाने के बाद गुफा से बाहर निकल आगे बहते जलधारा से पानी पिया I वह बूढ़ा आदमी भी पानी पीने के लिए बाहर निकला और आसमान की ओर देखकर बोला कि आज अमावस्या है I मैंने कुछ भी नहीं कहा I