वो अनकही बातें - भाग - 9

(12)
  • 11k
  • 5.4k

शालू ने सोचा कि समीर ने उसे धोखा दिया। और अब आगे।शालू रोने लगी और फिर बोली सोमू तुमने काश सच कहा होता तो शायद मैं समझ जाती पर अब तुम्हें मौका नहीं दूंगी।। इससे पहले कि आज तू आए मैं तेरा शहर छोड़ जाऊंगी।और फिर शालू ने आफिस में मेल कर दिया एक लखनऊ की टिकट बुक कराने को कहा एक अपने एजेंट से।।शालू ने मन बना लिया था कि अब मुम्बई ही छोड़ देंगी। समीर का दस मिस कोल आ चुका था और शालू फोन नहीं ले रही थी और फिर उसने फोन बंद कर दिया।समीर भी सोच में