एक लड़की - 2

  • 11.3k
  • 5.3k

प्रिंसिपल के ऑफिस में प्रिंसिपल सभी से कहते है कि तुम सब की प्रॉब्लम क्या हैं क्यों सभी को परेशान करते रहते हो अभी कॉलेज आये हुए ही 1 महीना हुआ है और पूरे कॉलेज को सिर पर उठा रखा है । क्यों करते हो ऐसा । तभी राज़ बोलता है - नही सर् ऐसा कुछ नही है उसने ही हमसे पन्गा लिया था चुप हो जाओ तुम सब । मुझे पता है किसने क्या किया है जो । लास्ट वार्निंग दे रहा हु अपनी हरकते बंद कर दो वरना इस कॉलेज से रिस्टीकेट करना होगा मुझे तुम सब को।