एक लड़की - 1

  • 28.2k
  • 2
  • 10.4k

पंछी का आज कॉलेज में पहला दिन था आज वो बहुत खुश थी वह कॉलेज के बाहर दरवाजे पर खड़ी खड़ी सोच रही थीं कि कॉलेज कैसा होगा यहाँ के स्टूडेंट्स कैसे होंगे टीचर्स कैसे होंगे। ऐसा सोच ही रही थीं कि उसके पास से 2 लड़कियां ये बोलते हुए निकल गयी कि आज तो उसे छोड़ेंगे नहीं। परेशान कर दिया कुछ दिनों से । ऐसा सुन कर पंछी सोचने लगी कि ऐसा क्या होगा और वो कॉलेज में प्रवेश करती हैं। पंछी अपनी क्लास में जाती हैं जहाँ पहले से ही टीचर पढ़ा रहे हैं। वो जाकर बोली -