अनचाहा रिश्ता - ( नया कर्मचारी_२) 23

  • 8.2k
  • 2
  • 3.1k

मीरा और स्वप्निल ने एक दूसरे को देखा " क्या????" वहा खड़ा हर कोई चौक गया था। इस तरह बिना इंटरव्यू, कभी किसी को इस कंपनी मे नही चुना गया। आखिर इस लड़के में क्या खास बात है??????? समीर ने स्वप्निल को शांत होने का इशारा किया। तभी मिस्टर पटेल की मीटिंग रूम मे एंट्री हुई।" हैलो एवरीबडी। मैने कहा था ना अब अक्सर हमारी मुलाकाते होंगी।" मिस्टर पटेल।" डैड। मुझे आप से बात करनी है?" मीरा ने मि पटेल का हाथ पकड़ते हुए कहा। वो स्वप्निल को पहचानने लगी थी। स्वप्निल को अपने ऊपर किसी और को कंट्रोल बिल्कुल मंजूर नहीं