वो अनकही बातें - भाग - 8

(13)
  • 11.1k
  • 5.7k

दोनों ही घर से निकल गए और अब आगे।शालू आफिस पहुंच कर ही अपने काम में लग गई। समीर भी उत्साहित था डायरी पढ़ने के लिए और जब वह खाली हुआ तो लिली को बोले कि डिस्टर्ब ना करें और समीर ने आगे पढ़ना शुरू किया।शालू और सोमू की प्रेम कहानी पुरे कालेज में फ़ैल चुका था लेकिन मिलन इससे खुश नहीं थी शायद वो भी समीर को चाहती थी।।इतना पढ़ कर समीर सोचने लगा मिनल तो एक अच्छी दोस्त थी पर प्यार तो जतिन से ही करती थीं उसी के साथ शादी भी की है।अब फिर पढ़ने लगा लिखा