नौकरानी की बेटी - 16

(12)
  • 12k
  • 4.9k

दो दिन तक शैलेश रीतू और आनंदी के साथ बहुत सारी बातें और खाना पीना किया फिर शैलेश कनाडा वापस चलें गए।।आनंदी और रीतू हर रोज अपने यादगार पलों को विडियो और फोटो पर देख कर खुब इन्जाय किया करते।रीतू ने आनंदी से कहा देख यहां तूने कैसा मुंह बनाया है।आनंदी ने कहा हां और क्या सर जो इतना हंसा रहें थे।आनंदी ने कहा दीदी मां को भी भेज देना सारी विडियो।।रीतू ने कहा हां कब का भेज दिया।इसी तरह एक महीना बीत गया और आनंदी के स्कूल खुल गए और फिर उसका ग्यारहवीं कक्षा का रेजल्ट भी आ