तांत्रिक रुद्रनाथ अघोरी - 4

(19)
  • 16.9k
  • 1
  • 8.3k

देवाधिदेव का खेल - 2दयाराम को अब और सहन नहीं होता I कब वह केशव को संतानहीन होते हुए देखेगा यही सोच कर परेशान है I केशव , दयाराम का रिश्ते में भाई जैसा ही है I दोनों ही खाना बनाने का काम करते I दयाराम के हाथों से ही केशव ने खाना बनाना सीखा लेकिन आज वह दयाराम से भी अच्छा बावर्ची है I इलाके के सभी शादी ,श्राद्ध व अनुष्ठान में उसे भोजन बनाने के लिए बुलाया जाता है जहां से एक दो - साल पहले केवल दयाराम को ही बुलाया जाता